मैं पारो (अरीना ख़ान) मेरे परिवार में 7 बहनें जिसमें2 बहनों की शादी हो गई एवं 2 भाई और मेरी अम्मी है। 8 साल की थी तब पिताजी का साया सिर से उठ गया था तब मैं पांचवी क्लास में पढा करती थी पिताजी अखबार बांटने का कार्य करते थे। तबीयत खराब होने के कारण उनके साथ साईकिल पर धक्का लगाती हुई जाया करती थी तब पता नही था जो काम मैं खेल समझ कर कर रही हूॅ वो ही कार्य मेरी जिन्दगी का एक हिस्सा बन जायेगा। पापा के गुजर जाने के बाद से अब 14 साल हो गये तब से अखबार बांटने का कार्य कर रही हूॅ। बचपन कब गुजर गया पता ही नही चला।
अखबार बांटने तथा पढाई का संघर्ष
सुबह 5 बजे अन्धेरे में उठकर अखबार खरीदना, बांटना, आवारा कुत्तो का भोंकना सर्दी, गर्मी, बरसात कभी छुट्टी नही करना काफी मुष्किल होता है। काम के साथ साथ मेने पढाई भी जारी रखी अखबार बांटने के बाद 8 बजे स्कूल जाया करती थी, देरी से स्कूल पहुचनें पर डांट भी पडती थी देर से जाने का सिलसिला सातवी क्लास चक चला फिर मुझे उस Government स्कूल ने मुझे स्कूल से टी.सी. दे कर निकाल दिया, दर दर एडमिशन के लिये भटकती रही लेकिन किसी ने मुझे सहयोग नही किया तब मैने रहमानी माॅडल सीनियर सै0 स्कूल में अपनी परेषानी बताई और देर से स्कूल आने की अनुमति मांगी तब जा कर उन्होने मुझे देर से आने के लिये अनुमति दी। इस संघर्ष के साथ मैने 12वी क्लास कम्पलीट की।
9वी क्लास से जाॅब का संघर्ष
जब मैं 9वी क्लास में आयी तो पढाई का खर्चा सताने लगा ऐसे में मेने हिम्मत नही हारी, अखबार बांटने के बाद स्कूल जाने के साथ साथ मैं शाम को हाॅस्पिटल में पार्ट टाईम (नर्स) कार्य शुरू किया। मैने 3 साल तक रामा हाॅस्पिटल एवं गंगापोल हाॅस्पिटल में काम किया जिससे मेरा और छोटी बहन का पढाई का खर्चा निकलता था। स्कूल का होमवर्क भी मैं हाॅस्पिटल में ही किया करती थी।
12वी क्लास के बाद फुलटाइम जाॅब एवं पढाईः-
12वी क्लास के बाद महारानी काॅलेज से प्राईवेट पढाई की और साथ में फुलटाइम जाॅब शुरू कर दी ,
1. ढेर साल तक Genpact india pvt. Ltd. (BPO)
sitapura में कार्य किया इसके बाद मैने
2. पंत कृषि भवन, अषोक नगर, जयपुर, में 1 वर्ष बतौर कम्प्यूटर आॅपरेटर कार्य किया
3. वर्तमान में राजस्थान के व्यापारियों एवं उद्योगपतियों की शीर्षस्थ संस्था फैडरेषन आॅफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री में कार्यरत हूं। सुभाष चैक स्थित पन्नीगरो के रास्ते से निकल कर एक नयी मिसाल कायम करने में जुटी हूॅ।
समाज के सवाल व तानेः-
जब में छोटी थी तब लोगो को इतना अजीब नही लगता था जैसे-जैसे मैं बडी होने लगी लोगो की निगाहें चुभने लगी लोग ताने कसने शुरू कर दिये बाते बनाने लगे, कुछ मनचले लडके कभी पेपर वाली कह कर चिढाते तो कभी टिप्पणी करते, ऐसे में मैने पूरी हिम्मत के साथ उनका मुंहतोड जवाब दिया तो कभी पिटाई भी की।
आकर्षन का केन्द्रः-
राजस्थान की पहली हाॅकर बालिका के रूप में कार्य करते हुये जब कोई मुझे देखता है तो मानो मुझसे ज्यादा आष्र्चय चकित कुछ हो ही नही बार बार पलट कर देखना तो कभी साथी को भी मुझे दिखाने का इषारा करना, कभी कोई रास्ते में ही मुझे रोक कर सवाल करने लगते, आप पेपर बांटती हो, कब से, क्यों, पढाई भी करती हो जैसे सवालो का सामना करना पढता है।
बेटी होने पर गर्व
मुझे खुषी है मैं अपने परिवार की बेटी हूॅ, जो सम्मान मुझे बेटी होने पर मिला अगर मेैं बेटा होती तो शायद वो मान-सम्मान समाज में नही मिल पाता मेरे इस काम ने मुझे एक अलग पहचान दी है आज भी जब मुझे इतने बडे लोगो के द्वारा सम्मानित किया जाता है तो वो पल मेरी जिन्दगी का यादगार पल बन जाता है।
पुरस्कार एवं सम्मानित
1. 2010 मंे श्री राजीव अरोडा, फैडरेशन आॅफ राजस्थान एक्सपोर्ट अध्यक्ष, एवं श्री
मनीष भण्डारी उच्च न्यायालय के न्यायाधीष द्वारा बहादुरी अवार्ड प्राप्त किया।
2. महिला दिवस 08.03.2013 के अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती ज्यौति खण्डेलवाल, श्री अरूण चतुर्वेदी एवं श्री बृजकिषोर जी शर्मा द्वारा साफा, सर्टिफिकेट, एवं गुलपोषी कर सम्मानित ।
3. दिल्ली में 10.08.2015 को देश की पहली आईपीएस श्रीमती किरन बैदी द्वारा अब के बरस मोहे बिटिया ही किजो बहादुरी अवार्ड एवं गुजरात की मुख्यमन्त्री श्रीमती आनन्दी बैन पटेल, श्रीमती मेनका गांधी एवं श्रीमती शालू जिन्दल से खास मुलाकात।
4. दिनांक 05.10.2015 आॅल इण्डिया वेलफेयर सोसायटी की और ‘‘कुरजा’’ सम्मान समारोह में केद्रीय केबिनेट मन्त्री श्री जुगल ओरम और सामाजिक एवं अधिकारिता मन्त्री श्री अरूण चतुर्वेदी द्वारा ‘‘बेटी-सृष्टि रत्न’’ से सम्मानित ।
5. नवरात्रा के अवसर पर 11.10.2015 को एफएम 95 तडका आर.जे सचिन के साथ एवं रेड एफएम 93.5 आर.जे उपासना के साथ नारी शक्ति पर विषेष इन्टव्यू
6. हाल ही (भारत सरकार) केन्द्रिय महिला एवं बाल विकास विभाग की और से देश की श्रेष्ठ 100 शक्तिशाली महिलाओ में शामिल व 22 जनवरी 2016 को राष्ट्रपति भवन में माननीय श्री प्रणव मुखर्जी (राष्ट्रपति) द्वारा सभ्मानित व
7. 26 जनवरी 2016 गणतन्त्र दिवस समारोह पर विषिष्ठ अतिथि के रूप मे शामिल किया गया।
8. 31-01-2016 को राजस्थान युवा संस्था एवं नेहरू युवा संगठन जयपुर की और से "विवेकानन्द गौरव " से सम्मानित |
नाम - पारो (अरीना खान)
उम्र - 23 वर्ष
षिक्षा- बी.ए फाइनल
पता - 3113, पन्नीगरो का रास्ता, सुभाष चैक , जयपुर , राज0
मोबाईल - 9829559241 / 7877761370
Astrologer GURUJI NAVGRAHA is the best for all kind of Problem Like- Business problem solutions... Get jobs.. Love Problem, Love Marriage Problem, Parents Approval for Love Marriage, Family Problem, Business Problem,Black Magic Husband wife love problem, Divorce problem,reunite your ex partner back to you, Lost love back etc.GURUJ have many year Experience in this field so you don't need to worry just contact and get solution for your problem,Astrologer(GURUJI NAVGRAHA) is the one of the Famous Astrologer Across India who is able to solve all the
ReplyDeleteproblems which are related to your Horoscope, Kundali and Tanttrik Vidhi. If you are suffering with any type of problem then you should contact to an Astrologer GURUJI NAVGRAHA
Email: casterspell481@gmail.com
Whatsap: +919108256518
Pandit Ramdial is the Best Indian Astrologer in USA who has extensive knowledge of astrology and all facts about astrology. He has tremendous experience in Vedic astrology and expertise in Horoscope reading, Horoscope matching, Face Reading, Palm Reading, Future Predictions and other astrology fields. Being the famous Indian astrologer in USA he provides the best astrology prediction and horoscope reading services throughout the nation.
ReplyDeleteBest Indian Astrologer in USA
Indian Astrologer in USA
Famous Indian Astrologer in USA
Top Indian Astrologer in USA
Pandit Sairam is known as Best Indian Astrologer in New York (brooklyn, queens, manhattan, staten island, albany & bronx) USA because of his astrological services in New York. He has been delivering astrological services to the people of USA for more than ten years. Whoever seeks guidance from him are now free from all his tensions and other problems because of his astrological remedies and solutions. Coming to his background, he learned this ancient technique from his father and forefather as they were also once known as Famous Indian Astrologer in New York.
ReplyDeleteIndian Astrologer in New York
Pandit Vivek Ji is the Best Indian Astrologer in Melbourne, Australia. He has become a world-renowned figure by offering the best solution and services to heal every sort of human issue. Everyone facing problems in Personal and Professional life, but they might be thinking that it is very difficult to get out a solution for those problems. Our Indian Astrologer Vivek Ji has years of experience in astrology services in Melbourne. He will give 100% Results for your life problems and you will get rid of all your life problems.
ReplyDeleteIndian Astrologer in Melbourne