Showing posts with label #100womenachiever. Show all posts
Showing posts with label #100womenachiever. Show all posts

Monday 14 March 2016

Ms SUNEHA GADPANDE : TO SAIL THE SEVEN SEAS, THE ADVENTURE.



To touch new shores, meet new people, new nation and new community, a dream to be an officer and a gentleman, only for the boys, alas!

For me it was not only a dream but a challenge to conquer male bastion when opportunity came knocking.

It’s a journey less traveled by any Indian women. Having embarked on the path to become an officer & finally a Captain in the Merchant Navy has made me realize the numerous unheard of sacrifices the seafarer has made for the society and being a part of this distinguished breed makes me proud knowing our service delivers 90% needs of every household, every industry in the world.

Although not directly, but I’m aware that my career path in the shipping industry provides for much inspiration to young and determined women in our country who have an earnest desire to choose a career that is challenging and less explored in a world striving for Gender Equality, thereby establishing a continued commitment towards social & economic progress.

When the nation believes that the girl child should be empowered with all necessary education & support, hereby a nation’s girl takes this opportunity to share the life of a sailor thus far on board a merchant ship.


I was studying Mechanical Engineering at Bhopal NIT so as to join Indian Navy when I received the call letter from The Shipping Corporation of India to join as apprentice Navigating Officer in 2003 on basis of IIT prelims exam. I was the batch commander during my training to command a batch of 35 cadets. I being among the first batch of girls in SCI Ltd and the Indian merchant navy have been part of a rigorous life on board mostly on crude oil tankers, containers & passenger ships without any senior women sea farers to guide.

The first 24 months I have worked in shipping parlance as an apprentice and had a grueling time. Besides odd jobs, women on board have to face discrimination not only on terms of gender but also professionally as we have to constantly prove ourselves.

On completion of trainee sea time, attended maritime college to complete the courses and examinations required to acquire second mate's license. After being 3rd Officer, I was promoted as 2nd officer – who’s in charge of navigation, later completed the courses & examination to obtain a Chief officers License followed by grabbing Master’s Certificate of Competency to command a foreign going vessel.

I have sailed with SCI Ltd, the Navratna Company for 10 long years and finally was accepted by the Japanese company – NYK Ltd. They offered a wonderful opportunity to become the first and only Indian Lady Officer to be inducted in their fleet, which in a way has created an opening for other women officers willing to join a Foreign Company. My present stint with NYK has been since 2012 as a Chief Officer and on the verge of getting Command – The Captain of a Foreign Flag Ship - The Pinnacle making me the First Indian Women to Command a Foreign Flag Ship.

Marine world was considered way out of a woman’s domain. It’s still a male dominated industry having extremely low percentage of women professionals. It’s been a huge step so far that one of the largest Japanese Company is even thinking about allowing another national woman to be in line with their national men. They have yet not had their national women at this rank so far.

Women have taken the world by storm on different occasions, for different reasons. Sadly that has never stopped world from judging them as ‘weaker’ sex. But that only means women have sought even greater pleasure in proving their mettle time and again. It would be misleading to the budding officers if I say that I’ve reached this position due to some support. In my 13 years of sailing there was not a single event to mention where I was asked not to do a particular task/job as I’m a woman, rather was nominated for a job with those questionable eyes of accepting a challenge. So, bluntly I say, I’m at this position because I deserve to be here.

Life on ship is no bed of roses and no one knows better than a mariner. Climbing up the hierarchy level on ship is no chills play. It requires guts along with steady mental and physical strength. Being a Second In-Command of a ship is a big deal; being a Female Second In-Command is even bigger one!

I have been working mostly on crude oil tankers and now products. My Job is not something that other women cannot do. Though the work on ship requires considerable amount of physical strength, a trained women officer can easily handle it. Many men think that women do not have the capacity, but it is upto the women to prove these men wrong as there is intelligence which is required apart from force. And it is very much possible if there is enough dedication. I want women to explore several great opportunities that the shipping industry provides.

The question isn’t who’s going to LET ME! But its rather who’s going to STOP ME!


A woman in the maritime industry lives several lives simultaneously. She has to play the role of a mother, a wife, a girlfriend, a boss, and finally a warrior! Something not everyone can do!
With this platform I want to inform all the women out there not only in India but to the world that they have immense potential to seek a respectable position in the maritime field. It’s important for women to believe in themselves and look for unique career opportunities in the maritime industry. Hoping my achievements thus far not only creates windows of opportunity to women seafarers in India but also provides for a reason to dream big.

SHIP AHOY.

“Behind every successful woman, there is the woman herself.”

Sunday 13 March 2016

Ms Monica Purohit : social worker with a difference


Monica Purohit is a social worker with a difference. She is striving in the empowerment of Deaf Women and children. She is a state level women coordinator of M.P Deaf & Dumb Police Helpline run by Indore Police in joint conjunction with Anand Service Society. She teach deaf-dumb kids, instill the confidence in them to go out and face the ‘normal’ world, and leave no stone unturned to make their voice heard. Along with imparting knowledge, she with her husband Mr. Gyanendra Purohit also fought for making government officials take notice, and create a model police station that could pay special attention to such disabled people. It is a rough road, and giving them a voice ruffled a few feathers, which resulted into death threats to her as well. But determined to make a difference, she is moving ahead on the same path. Her mission now is to also provide these disabled people with entertainment. There was no deaf friendly police station in India where a deaf person may lodge a complaint in sign language. It is due to this unique reason deaf friendly police station was been opened on 7september 2002 at Thana Tukoganj Indore.

Her education is B.Sc. Geology, Masters in Social Work, Diploma in Fashion Designing and Marketing, B.Ed. in Deaf Education, M.Ed. in Teachers and Special education.

Her husband is Mr. Gyanendra Purohit is leading social activist and High Court Lawyer. She is mother two smart boys Sarthak studying in class 9th and Chinmay in class 6th.

It created a great impact on the deaf and mute community as for the first time deaf people got opportunity to lodge their complaint in sign language and gestures which made this community aware that they can also lodge a complaint like a normal person or otherwise if there complaint is lodged in any police station or court will be felicitated with the help of sign language expert like us. The deaf community started enjoying like a normal person while watching a movie; it made them humming songs and dialog in sign language. After the opening of police station many victims got justice and culprits were sentenced by court with imprisonment.

The innovation of providing sign language assistance in police stations and courts to the deaf and mute victims is unique in this initiative and the nature of helping in this way itself justifies that it is different.

This initiative is catering the needs of entire deaf and mute population of Madhya Pradesh approx 3lacks. So far in the span of 15 years time it has attended more than 500 cases. All including police station courts and counseling.

She is also holding the post of Director of a Deaf Dumb Institute working for the upliftment of women and especially abled children under the aegis of Anand Service society. The Institute is running four Integrated residential hostels for deaf at rural and tribal areas of MP at Dhar, Khandwa, Alirajpur and Indore. Her achievements are as follows.

1- She Composed National Song Vande Matram in Sign Language and also has been the key person in the composition of national anthem in sign language.

2- She is been the key mentor in starting the residential schools and hostel for Deaf and Dumb children and women in the tribal districts in Dhar, Khandwa and Alirajpur 

3- She is the recipient of Alex memorial Award for exemplary services for the differently abled community.

4- She initiated in the opening of Deaf Dumb friendly Police Stations in Tukoganj Indore, Lordganj Jabalpur, Hujrat Kotwali Gwalior, Mahila Thana Civil Lines Rewa, Police control room Satna.

5- She is been honored by Amitabh Bacchan Ji in his TV Show of Aaj Ki Raat Hai Zindagi on 15 November 2015 along with her Husband Gyanendra Purohit for the selfless service to the deaf and community of India 

6- She is also been honored by Rastriya Swayam Siddh Samman by Jindal Steel Foundation on 14 January 2016 for the unique initiative to identify, to reward and recognize grassroots leaders and innovators for their exemplary courage , commitment and confidence that has enabled them to overcome adversities , making them a source of inspiration for many in India. 

7- She is been honored recently as 100 women achiever of India. The initiative was jointly launched by union ministry of women and child development in collaboration with facebook. She is been honored by the President of India on 22nd January 2016. 

8- Recipient of Zee women achiever award 2016 for upliftment of deaf children and women empowerment.

9- Received Swaraj women excellence award 2016 for upliftment of deaf children and women empowerment.

10-Recipient Gurjar Goud 1st Ratna samman 2016. 

11-She has formed CODA club of the normal children of Deaf Adults who shares common issues and problems together.

12-Indore nagar Nigam Also honored Monica Purohit as a best teacher amongst the special educator category.

13-Indore Traffic Police honored Monica Purohit for the creative contribution to the society by Deaf Women and children.

14-Received Rotary club award 2016 for excellent service for deaf children and women.

15-Received Inner Wheel club award 2015- 2016 for excellent service for deaf children and women.

16-Malwa Nimar Badhir Sangh also honored Monica Purohit for the best contribution in the field of Deaf education and rehabilitation.

17-Helped Rinki a Deaf Dumb woman in reaching to her house. She had short memory loss along with deafness.

18-Translated the statement of a Deaf woman been gang raped in sign language in depalpur Police Station and in the court of Indore.

19-Performed Mime show for voter awareness by deaf children to sensitize the public in collaboration Inner wheel club of Indore uptown.

20-Started online whatsapp and video calling services through Skype in Tukoganj Police station Indore for Deaf Dumb 

21-The Deaf friendly police station upgraded to other category of disabled persons also.

22-She helped in the complaint to be registered in Braille Script of Blind persons.

23-Gynecology society also honored for the great services for the welfare of disabled women in the year 2015 by the Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan. 




श्रीमती शशि पुरवार : एक चुप सौ को हरावे



                 
                        शशि पुरवार का जन्म  इंदौर  (म. प्र.) में हुआ था एवं उनकी  शिक्षा इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से हुई. शशि गुप्ता  के  नाम से  पुराना  परिचय था जो  शादी के बाद शशि पुरवार की नयी पहचान के रूप में स्थापित हुआ।    
                    शशि पुरवार स्वाभाव से थोड़ी अंतर्मुखी  है, इसी कारण अपनी इच्छाओं व अधिकारों को कभी माँगना नहीं आया।  उनकी लड़ाई सदैव  रूढ़िवादी विचारधारा  रही है।   खासकर ऐसे लोगों से जो  महिलाओं के लिए संकीर्ण विचार  रखते थे. लड़कियों को पढ़ाकर क्या करेंगे उन्हें तो चूल्हा चौका ही संभालना है। बेटियाँ दूसरे घर की अमानत होती हैं शादी के लिए थोड़ा पढ़ाओ, इसी सोच के साथ परवरिश की जाती थी और यही अमानत ससुराल में परायी नार कहलाती है । उस वक़्त पढ़ी लिखी लड़कियाँ तेज मानी जाती थी जो परिवार नहीं संभाल सकती थी. लड़के लड़की में भेद कायम था. ऐसी परिस्थिति से कई बार  रूबरू होना पड़ता था। १२ वी  के बाद चुपचाप  नेवी की परीक्षा दी और  उसमे चयनित भी हुई, उस समय उस क्षेत्र में लड़कियां अपवाद ही थी और उन्हें उस अपवाद का हिस्सा बनने का  मौका भी नहीं  दिया गया। शिक्षा अपने अलग अलग रूप में आगे बढ़ती रही. शिक्षा में  उन्होंने बीएससी, एम एम और तीन वर्ष का हॉनर्स डिप्लोमा इन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में किया।  पढाई के साथ साथ उन्होंने मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के रूप कार्य  का अनुभव भी लिया, इसीलिए  नियमित कॉलेज  नहीं जाने के कारण एम एस सी  की जगह एम ए किया।   
         
            शशि पुरवार का  बचपन अपने नाना  के साथ व्यतीत हुआ था, उनके विचारों का उनके जीवन पर बहुत  प्रभाव पड़ा था. उनके विचारों से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रही। वह कहती में  कि उनके नाना सदैव कहते थे कि एक चुप सौ को हरावे,  चुप रहने का तात्पर्य अन्याय सहना नहीं था अपितु  शांत रहकर भी अपने अधिकारों के लिए लड़ा जा सकता था।  जीवन को हँसते हुए हर परिस्थिति में जीना ही सीखा था। लड़ाई व्यक्ति विशेष से न होकर रूढ़िवादी विचारधारा व समाज से थी, सदैव यही प्रयास रहता था कि कभी न कभी इनमे बदलाव जरूर आएगा। रूढ़िवादी लोगों को बदलना इतना आसान नहीं होता है, वे अपनी मुख्य धारा से पृथक नहीं हो पाते हैं।  
                       १३ वर्ष की उम्र में  जीवन के रंगो को पन्नों पर उकेरना शुरू किया था, परिजनों को उनके लेखन के बारे में  ज्ञात नहीं था, किन्तु स्कूल  व कॉलेज में  उनके लेखन की सदैव  चर्चा  हुई। शिक्षा के समय वह अपने विचारों को वहां की पत्रिकाओं के माध्यम से अभिव्यक्त करती थीं. स्वाभाव से हँसमुख होने के  कारण उनकी गंभीर संवेदनात्मक अभिव्यक्ति ने शिक्षकों को सदैव आश्चर्यचकित किया। संवेदना के इस पहलू  से रूबरू होने के बाद उन्हें  सभी का बहुत आशीष मिला।  खेल ,नृत्य व एनसीसी के विशेष दल की  छात्रा होने के कारण  वह पहले से ही चर्चित थी. एक बार उनकी अंग्रेजी की अध्यापिका ने कहा था " shashi -- she will turn the table any time " . यह शब्द आज तक अंर्तात्मा में गूँजते है। उस  उम्र का जोश लोगों को  प्रेरित करता था. कई लोगों की प्रेरणा भी बनी जिनके स्नेह ने  उन्हें  आगे बढ़ने के  लिए प्रेरित भी किया।  लेखन एक हॉबी के रूप में शुरू हुआ था जो आज उनकी जिंदगी बन गया है।  उनकी साधना - पूजा है।

  

         

 
                             इसी संघर्ष में कई ऐसे रूढ़िवादी लोगों से सामना भी हुआ जिन्होंने अंग्रेजी झाड़ू, नयी हवा  वगैरह ऐसे नामों से  सुशोभित किया, एक बहु - बेटी की सीमा सिर्फ चार दीवारी के भीतर होती है. उनके विचारों का कोई मोल नहीं होता है। गृहणी के लिए लोगों  के मन में उतना सम्मान नहीं होता है।  लोगों को लगता है, गृहणीयाँ  कुछ नहीं करती है.  यह भाव हृदय  को कष्ट देता था।  शादी में  बाद पारिवारिक जिम्मेदारी के तहत  नौकरी नहीं की, कॅरिअर को भूलना पड़ा, किन्तु रूढ़िवादिता के खिलाफ संघर्ष चलता रहा. हिंदी भाषी होने कारण अहिन्दी भाषी लोगों के विचारों रूबरू हुई, और हिंदी में कार्य करने की दृढ़ इक्छा बलबती हो गयी। समाज में यह बदलाव लाना बेहद जरुरी  था।  लड़ाई आसान न थी,  कागज और कलम  अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बने। बेटियां या गृहणी चाहे तो बहुत कुछ कर सकती हैं। दृढ़ इक्छाशक्ति व सहनशीलता जीवन के हर संघर्ष में काम आई।

                   जीवन के इसी संघर्ष में एक पल ऐसा भी आया जब लड़ाई खुद से थी। शरीर ने मन से विरोध किया और  शरीर का नियंत्रण समाप्त हो गया. मन  सोचता कुछ था और  शरीर जबाब कुछ देता था, डाक्टरों ने अलग अलग नाम दिए, किसी ने ब्रेन स्ट्रोक कहा तो किसी ने स्पोंडोलिटिस तो कभी वर्टिगो, वगैरह वगैरह किन्तु  रिजल्ट शून्य था। जिंदगी जैसे दवा और मशीनों  के बीच सिमट गयी थी, वह पल बेहद अवसादकारी थे. अंत में यही निर्णय निकला कि जीवन ऐसे ही व्यतीत करना होगा। स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर हो जाती थी, जीवन काटना नहीं था उसे जीना था, इसी जद्दोजहत में ३-४  वर्ष निकल गए,  ऊपर से सामान्य दिखने वाली बीमारी अंदर से भयावह थी, क्यूंकि मूल  कारण ज्ञात नहीं था।  ४ वर्ष तक पेपर नहीं पढ़ा, लिखना तो दूर की बात थी। समाचार पत्र की खबरें पतिदेव सुना देते थे, इस संघर्ष में उनके पति एवं बेटी के सहयोग से धीरे धीरे यह संघर्ष पार किया।  लेकिन उन पलों को पार करना जैसे एक एक दिन एक युग के समान बीत रहा था।  फिर चुपचाप पुनः कागज- कलम को अपना अभिन्न अंग बनाया. शब्दों को  पढ़ने  के लिए धूप चश्मे का सहारा लेना पड़ता था। शुरूआती दिनों  में स्वास्थ के  लिए  लिखने पढ़ने का विरोध भी सहना पड़ा  किन्तु उस समय मकसद बीमारी से विजय पाना था। अंतरजाल से भी जुडी थी वहां पर सक्रीय होने  के  लिए  धूप का चश्मा साथी बना, उस समय आँखों पर रौशनी भी सहन नहीं होती थी। जिंदगी जहाँ परिस्थिति  से जूझ  रही थी वहीँ दृढ़ इच्छाशक्ति  जीत रही थी। सामाजिक विसंगतियों ने मन  को सदैव व्यथित किया है, कलम विसंगतियों की परतें उधेड़ने  के पुनः तैयार थी।  अंतरजाल  पर पाठकों से सीधा संपर्क स्थापित से जुड़ने के बाद पाठकों का असीम स्नेह पुनः प्राप्त हुआ. हौसलों को पंख लगे और उस असीम स्नेह ने आज नया आसमान प्रदान किया है।  हिंदी में कार्य करते हुए कई सम्मान प्राप्त हुयें है।
                  विशेष   २०१५ में महिला बाल विकास मंत्रालय, भारत  द्वारा भारत की टॉप १०० महिला अचीवर्स में चयनित हुई। २२  जनवरी २०१६ को  राष्ट्रपति आ. प्रणव मुखर्जी  के साथ राष्ट्रपति भवन में दोपहर के भोज में  आमंत्रित व सम्मानित हुईं।  कर्म को अंततः आगे बढ़ने का नया मार्ग मिला है.


  --- शशि पुरवार (   लेखिका १०० वूमेन अचीवर्स ) 
परिचय --
 नाम ---  शशि पुरवार
जन्म तिथि    ----    २२ जून १९७३
जन्म स्थान   ---    इंदौर ( म.प्र.)
शिक्षा----  स्नातक उपाधि ---- बी. एस. सी.(विज्ञान )
             स्नातकोत्तर उपाधि -  एम.ए ( राजनीति  शास्त्र )
                   (देविअहिल्या विश्वविद्यालय,इंदौर )
  हानर्स  डिप्लोमा इन कंप्यूटर साफ्टवेयर (NIIT)
भाषा ज्ञान- हिंदी अंग्रेजी,मराठी
प्रकाशन  ------
 कई प्रतिष्ठित समाचारपत्र और पत्रिकाओं व साहित्यिक पत्रिकाओ, अंतरजाल  पत्रिकाओं में  रचनाओं नियमित प्रकाशन होता रहता है. कई साझा संग्रहों में शामिल है। नवगीत संग्रह, व अन्य २ संग्रह का  शीघ्र प्रकाशन
 सम्मान 
१ 
हिंदी विश्व संस्थान और कनाडा से प्रकाशित होने वाली प्रयास पत्रिका के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित देशभक्ति प्रतियोगिता में २०१३ की विजेता. सम्मान २०१३
२ अनहद  कृति काव्य प्रतिष्ठा सम्मान - २०१४ -२ ०१५
३) राष्ट्रभाषा सेवी सम्मान अकोला - २०१५
४ )  हिंदी विद्यापीठ भागलपुर से विद्यावाचस्पति सम्मान - २०१६
५ )मिनिस्ट्री ऑफ़ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट द्वारा  भारत की टॉप १०० महिला  अचीवर्स का सम्मान २०१६।
 ६) माननीय प्रेजिडेंट  प्रणव मुखर्जी द्वारा २२ जनवरी २०१६ राष्ट्रपति भवन में विशेष भोज हेतु आमंत्रित और सम्मानित
 कहानी, कविता, लघुकथा, काव्य की अलग अलग विधाए - गीत, नवगीत,  दोहे, कुण्डलियाँ, गजल, छन्दमुक्त, तांका, चोका, माहिया, हाइकु , व्यंग और लेखों के माध्यमसे जीवन के बिभिन्न रंगों को उकेरना पसंद है. सपने नाम से एक ब्लॉग भी लिखती है.
bloghttp://sapne-shashi.blogspot.com

 संपर्क -
emailshashipurwar@gmail.com


Thursday 11 February 2016

डॉ सुजाता संजय : गरीबों की चिकित्‍सीय सुविधा के लिए समर्पण

डाॅ0 सुजाता संजय जिन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा सरकारी विद्यालयों में प्राप्त करते हुए एम.बी.बी.एस. शिक्षा एवं स्त्री एवम् प्रसूति रोग विषेषज्ञ की शिक्षा गजराज मेडिकल काॅलेज ग्वालियर से सम्पन्न की। डाॅ0 सुजाता संजय एक कुशल, सुयोग्य, उच्च कोटि की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं। वर्तमान में डाॅ0 सुजाता संजय, देहरादून स्थित संजय आॅर्थोपीडिक स्पाइन एवं मैटरनिटी सेन्टर में समर्पित भाव से कार्य कर रही है।
डाॅ0 सुजाता संजय की संक्षिप्त उपलब्धियाॅ निम्न प्रकार से हैः-
डाॅ0 सुजाता संजय ने आज हमारे प्रदेश देवभूमि उत्तराखंड का नाम पूरे राष्ट्र में गौरान्वित किया। डाॅ0 सुजाता संजय को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार 100 वीमेन आॅफ इंडिया अवार्ड से राष्ट्रपति मा0 श्री प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया। डाॅ0 सुजाता संजय कीे यह पुरस्कार उनकी निःस्वार्थ चिकित्सा एवं समाज सेवा के उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिया गया। डाॅ0 सुजाता संजय ने यह अपनी अल्प आयु में ही कीर्तिमान हासिल किया जिसकी वजह से उत्तराखंड राज्य का नाम गौरान्वित हुआ। 
आगरा में 17 जनवरी 2016 को श्पद्मश्री कमला बाई होस्पिटश् अवार्डश् से सम्मानित किया गया। डाॅ0 सुजाता संजय के निःस्वार्थ भाव से सामाजिक एवं चिकित्सा के क्षेत्र में दूरस्थ क्षेत्रों स्कूलों, काॅलेजों एवं गर्भवती महिलाओं के लिये किये गये जन-जागरूकता व्याखान, मातृत्व से सम्बधित जानकारी एवं निःषुल्क चिकित्सा के लिए यह सम्मान मिला। उन्हें यह अवार्ड सुप्रवाह गंगा यात्रा के तहत बेस्ट बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेष, बिहार एवं उत्तराखंड के चिकित्सकों में से डाॅ0 सुजाता संजय के उत्कृश्ट सामाजिक एवं चिकित्सा के कार्यो के लिए उन्हें इन पांच राज्यों में से चुना गया। 

सितम्बर 2015 डाॅ0 सुजाता संजय को श्उत्तराखण्ड गौरवश् स्त्री रोग विशेषज्ञा एवं शल्य चिकित्सा के रूप में देहरादून शहर को लगातार सेवाऐं उपलब्ध करवाने के उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। यह सम्मान ले.ज. से.नि. के.के.खन्ना ;पूर्व कमान्डेन्ट आई.एम.ए.द्धदेहरादून, डाॅ0 एस. फारूक समाजसेवी एवं मा0 श्री अशोक वर्मा राज्य मंत्री उत्तराखंड द्वारा अंलकृत किया गया।

दि0 1 जुलाई 2015 को चिकित्सा के क्षेत्र में डाॅ0 सुजाता संजय को देवभूमि उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री माननीय श्री सुरेन्द्र सिहं नेगी जी  द्वारा श्विशिष्ट चिकित्सक सम्मानश् से सम्मानित किया गया।  

देवभूमि उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी द्वारा डाॅ0 सुजाता संजय को चिकित्सा के क्षेत्र में “इंदिरा गाॅधी नेशनल अवार्ड” से सम्मानित किया गया।  

29 मार्च 2015 को चिकित्सा के क्षेत्र में डाॅ0 सुजाता संजय को माननीय डाॅ0 हरक सिंह रावत, मंत्री शिक्षा, चिकित्सा एवं सैनिक कल्याण,उत्तरखण्ड द्वारा सम्मानित किया गया।  

डाॅ0 सुजाता संजय को श्ठमेज व्इेजमजतपबपंद - ळलदंबवसवहपेज पद क्मीतंकनदश् के सम्मान से श्री अनिल के.शास्त्री (पूर्व वित मंत्री, भारत सरकार) एवं श्रीमती सुधा यादव (पूर्व सांसद) के द्वारा सम्मानित किया गया।  

उत्तराखंड की प्रथम स्त्री एवं प्रसूति रोग विषेशज्ञा जिन्होंने गुर्दा प्रत्यारोपित गर्भवती महिला का सफल आॅपरेशन कर नवजात शिशु को जीवन प्रदान किया। इस कीर्तिमान को देश-विदेश के समाचार पत्रों में बहुत सराहना हुई।

दि0 3 मई 2015 को सामाजिक कार्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये कार्यो के लिये डाॅ0 सुजाता संजय को पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला मा0 अध्यक्ष सांस्कृतिक एवं मेला प्रधिकरण मसूरी द्वारा श्मसूरी रत्नश् अलंकरण से नवाजा गया।

दि0 13 जून 2015 को चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए डाॅ0 सुजाता संजय को माननीय प्रीतम सिंह पॅवार, मंत्री शहरी एवं विकास, मन्त्री उत्तराखण्ड द्वारा सम्मानित किया गया।  

दि01 जुलाई 2014 चिकित्सा दिवस के अवसर पर डाॅ0 सुजाता को चिकित्सा के क्षेत्र में माननीय श्री दिनेश अग्रवाल मंत्री (उत्तराखंड ) द्वारा सम्मानित किया गया। 

दि0 7 अप्रैल 2014 विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र में डाॅ0 सुजाता को श्री हरबंस कपूर मा0 विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष (उत्तराखंड) द्वारा सम्मानित किया गया। 

9 फरवरी 2014 को चिकित्सा के क्षेत्र में डाॅ0 सुजाता संजय को सम्माननीय श्री गणेश जोशी, विधायक मसूरी (उत्तराखंड) द्वारा सम्मानित किया गया। 

डाॅ0 सुजाता संजय, जिन्होंनें छः वर्षो के अल्पकाल में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर द्वारा 5000 ;पाॅच हजारद्ध से भी अधिक महिलाओं को परामर्श व उपचार किया। डाॅ0 सुजाता के इस निःस्वार्थ भाव के काम को प्रदेश की महिलाओं एवं वरिष्ठ लोगों ने भी सराहा है। अभी तक इनके द्वारा 185 से भी अधिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन प्रदेश के ग्रामीण एवं आस-पास क्षेत्रों में किये गये है। भविष्य में उन्होंने उत्तराखंड के प्रत्येक जनपदों के कुछ गाॅव में अपनी स्वास्थ्य सेवाऐं देने का संकल्प किया है। 

डाॅ. सुजाता संजय की उपलब्धियों तथा मानव समाज की निःस्वार्थ भाव से विशिष्ट सेवा करने के गुणों को प्रदेश तथा देश के नागरिकों, समाचार पत्रों, रेडियो तथा टी.वी. ने भी सराहा है। इनके 12 से भी अधिक प्रोग्राम दूरदर्शन टी.वी. चैनल में प्रस्तुत किये जा चुके है। जिसका मुख्य लक्ष्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कराना है।

स्त्री रोगों से सम्बन्धित कार्यक्रम आॅल इंडिया रेडियो ;।प्त्द्धए थ्डए लोकल चैनल में प्रसारित होतेे है। इनके द्वारा थ्ड रेडियो चैनल में महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रम प्रत्येक सप्ताह प्रसारित किये जाते है। अभी तक इनके द्वारा 50 से भी अधिक प्रोग्राम प्रसारित किये जा चुके है।

डाॅ. सुजाता संजय द्वारा 200 से भी अधिक स्वास्थ्य सम्बन्धी स्त्रियों एवं बच्चों से सम्बन्धित स्वास्थ्य समस्याओं के ऊपर लेख समाचार पत्रों में छापेे जा चुके है।

डाॅ. सुजाता संजय द्वारा साप्ताहिक त्मबनततमदज च्तमहदंदबल सवेे बसपदपब जिसमें की महिलाओं को निःशुल्क गर्भपात ;डपेबंततपंहमद्ध के बचाव एवं सुझाव बताये जाते है।

डाॅ0 सुजाता संजय वर्तमान में सोसाइटी फार हेल्थ, ऐजूकेशन एण्ड वूमैन इमपावरमेन्ट एवेयरनेश (सेवा) एन.जी.ओ. के माध्यम से सेवा का कार्य कर रही है। जिसमें किशोरियों व गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क परामर्श एवं  स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देती है ताकि वे स्वस्थ परिवार का निर्माण कर सकें। 

डाॅ. सुजाता संजय के अस्पताल द्वारा एक स्वास्थ्य मासिक समाचार-पत्र (हैल्थ पोस्ट) का प्रकाशन नियमित  किया जाता है जो स्त्रियों एवं गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जन-जागरणार्थ उपलब्ध करवाया जाता है। 

रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम सरवाकल कैंसर के दौरान मुख्य वक्ता  डाॅ0 सुजाता संजय ने महिलाओं को जागरूक किया। 

डाॅ0 सुजाता संजय द्वारा समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न बीमारियाॅ जैसेः मासिक धर्म, स्तनपान, मीनोपोज़, सरवाइकल कैंसर, पी.सी.ओ.डी. एवं हाईजीन के बारे में बताया जाता है। 

Dr. Sujata Sanjay : dedicated for poor people


Dr. Sujata Sanjay is not only an eminent and highly proficient and capable doctor of repute, but she is also sincerely dedicated to the cause of the poor people and particularly to those of the backward areas like Uttarakhand, where poverty reigns supreme and the people are virtually deprived of even ordinary medical.

Dr Sujata has successfully treated patients suffering from fibroids, ovarian cysts, ectopic pregnancy, adenomyosis, endometrial polyps, tubal block, and infertility. She has helped many women with history of unfruitful pregnancies to deliver healthy babies under her treatment. Besides handling high risk pregnancies, Dr. Sujata Sanjay also specializes in management of pregnancy, delivery related issues and problems associated with menstrual cycle.

She is well known for efficient handling of all major and minor gynecological and obstetrical surgeries. She has also been awarded by Uttarakhand State Government.

  • Dr. Sujata Sanjay has within a period of 6 year,has done 185 free health checkup camps were conducted in nearby areas of Dehradun for promoting access to healthcare of women, for awareness about prevention of women related diseases, for awareness related to care and safe pregnancy. More than 5000 patients were benefited from camp. During camps, national mission of save girl child has also promoted. Her simple and sympathetic nature towards patients has been appreciated and has helped her establish her name in Uttarakhand.
  • Mostly camps were organized in slum areas where ladies are not able to go to health posts.
  • Running an NGO
Society for Health, Education & Women Empowerment Awareness (SHEWA).
  • Bilingual news paper  “HEALTH POST”
Bilingual news paper “health post” is published and distributed free of cost to females, to aware them regarding their health.
  • Active in social causes of saving the girl child and women health.
  • Seminars on Hygiene (menstrual disorders). These programs have been organized for the school teenage girls.Distributing sanitary napkins to teenage girls.

  • Dr Sujata was the first gynaecologist in Uttarakhand who took a challenge of delivering a baby in a post-renal transplant patient. Both mother and child were completely healthy post-operatively.

  • “# 100 WOMEN ACHIEVERS AWARD” By Ministry of Women and Child Development (MWCD), Government of India.( reception lunch with the President of India, Pranab Mukherjee, at Rashtrapati Bhawan, New Delhi on January 22 2016)

  • “FOGSI the Padmashree Kamlabai Hospet Award” At 59th All India Congress of Obstetrics & Gynaecology (AICOG) at Agra Jan 2016

  • Dr. Sujata  was honored "INDIRA GANDHI NATIONAL AWARD" presented by Shri Harish Rawat, Chief minister, Uttarakhand, India

  • She was also conferred the award for "Best Obstetrician & Gynaecologist in Dehradun" at an award distribution in New Delhi by  by Shri Anil K. Shastri, Former Finance Minister, Government of India , Smt. Sudha Yadav, Former Member of Parliament.

  • “UTTARAKHAND GAURAV” for outstanding contribution in social service and health care toward community.

  • Memento of “Vishith chiktisak samman”  by Shri Surender Singh Negi, Health Minister, Uttarakhand on World Doctor's Day, Jul 2015
  • “MUSSOORIE RATNA” for outstanding contribution in social service and health care toward community. The award is felicitated by Shri Jot Singh Gunsola, Ex MLA Mussoorie.

Dr. Sujata’s achievement & social work have been covered in various newspapers, television program’s & radio. She has been invited time & again in health programs Mass Media Coverage:

Radio Broadcast: more than 50 programs (All India Radio, RADIO Khushi , RADIO Zindagi, Lemon FM Gwalior  )

TV Telecast: 12 programs on Doordarshan (‘‘Swasth Bharat”/ ”Ghar Pariwar”) supported by the Health & Family Welfare Govt. of India

Wednesday 10 February 2016

श्रीमती सुमिति “ एक संकल्प ”


श्रीमती सुमिति मित्तल प्रथम शिक्षा की संस्थापक एवं ट्रस्टी है और पिछले11 सालो से इसका सुचारू रूप से संचालन कर रही है | प्रथम शिक्षा एक जयपुर (राजस्थान) आधारित धर्मार्थ संगठन है जो राजधानी के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और वंचित बच्चो को मुफ्त मे बुनियादी शिक्षा प्रदान करता है | विद्यालय में सुबह की नियमित शिफ्ट के अलावा, फ्लेक्सी समय में प्राथमिक और उच्च विद्यालय के लिए कक्षाएं आयोजित की जाती हैं ।


इंजीनियर्स के एक परिवार में जन्मी श्रीमती सुमिति प्रारंभ से ही एक मेघावी छात्रा थी और कम उम्र में ही इनका झुकाव इंजीनियरिंग की ओर हो गया था | पिताजी ने हमेशा पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इन्हें प्रेरित कियाउनका मानना ​​है कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जो आप दुनिया को बदलने के लिए प्रयोग कर सकते हो | इनकी माताजी जो कि परिवार का आधार स्तंभ है ने हमेशा इनको ईमानदारी, आजादी, सम्मान, समानता , दुसरो के प्रति संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों से आत्मसात कराया | सुमिति ने एम बी एम इंजीनियरिंग कॉलेज, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया |आर पी एस सी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इनका चयन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में सहायक अभियंता के पद पर हुआ | यहाँ लगभग दो साल तक विभाग मे मन लगाकर काम किया लेकिन तकनीक के लिए इनका जुनून मन के भीतर फूट पड़ा और इन्होने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया|
एक विदेश यात्रा के दौरान अमेरिका में विचार आया कि विकसित देशों मे जब गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चे विशेषाधिकार के तहत स्कूल जा रहे और शिक्षा प्राप्त कर रहे है, लेकिन ऐसा भारत में नहीं ? इस बात ने सुमिति को काफी प्रभावित किया और प्रथम शिक्षा शुरू करने के लिए इन्होने दृड़ संकल्प लिया |

प्रथम शिक्षा की नीव घर के एक हिस्से “गैराज” में रखी गई , धीरे-धीरे एक नन्हा पौधा पेड़ बना | गैराज से शुरू हुआ स्कूल, अब आठवी तक सरकारी मान्यता प्राप्त एवं अन्य सुविधाओं के साथ एक विकसित स्कूल बन चूका है | अब सम्पूर्ण विद्यालय के छात्रों के लिए वाहन की सुविधा के साथ –साथ कंप्यूटर लैब भी विद्यालय के आकर्षण का केंद्र है | श्रीमती सुमिति के अनुसार अब तक यहाँ 2500से अधिक छात्रों को शिक्षित किया गया है और आगामी सत्र में स्कूल का विस्तार 10 वीं कक्षा तक करने का लक्ष्य रखा गया है | स्कूल में लड़के ,लडकियों उनकी माँ, बहनों और भाइयो के लिए कई व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे बिजली मिस्त्री , पाइपलाइन और सिलाई कड़ाई चलाये जा रहे है | ये पाठ्यक्रम बच्चो के जीवन कौशल को आगे बडाने,खुद के लिए एक आजीविका कमाने में सहायक होंगे यह अभियान हमारे “स्किल इंडिया मिशन” का भी हिस्सा है |


जयपुर शहर , अच्छी तरह से अपने गहने और कालीन उद्योग के लिए जाना जाता है और बाल श्रम के लिए भारी मांग भी पैदा करता है। बच्चों को उनके परिवारों के लिए एक आजीविका कमाने के लिए इन उद्योगों से होने वाली अपनी छोटी सी आय से बड़ा लालच है । लड़के हेल्पर के रूप में अपने माता पिता की मदद करते है या खुद के लिए एक अलग नौकरी की तलाश करते है - दूसरी तरफ लड़कियों की कम उम्र में शादी कर दी जाती है या उन्हें दैनिक घर के काम-काज में माँ की मदद करनी पड़ती है | वे अन्य लोगों के घरों में काम करती है और घर पर छोटे भाई- बहन का ख्याल रखती है । इन जिम्मेदारियों के साथ , अध्ययन और कुछ पाने की प्रेरणा वे आधे रास्ते में ही भूल जाती है और कई बार वे बुनियादी योग्यता जो स्कूल में सीखी है उसको भी भूल जाती है | यही एक मुख्य कारण है जिसकी वजह से लड़के और लडकियों को प्राइमरी स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ती है , इन्ही बातों को ध्यान में रखकर प्रथम शिक्षा ने फ्लेक्सी टाइम कक्षाएं शुरू की है | यह एक अग्रणी अभ्यास है जो छात्रों को मिली नौकरी और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के साथ अपनी शिक्षा जारी रखने में मदद करता है | इसके अलावा प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की गई है जो कम उम्र से ही स्कूल के वातावरण के अनुसार बच्चो को ढालने का प्रयास कर रही है |


फ्लेक्सी टाइम कक्षाएंलगाने से कई छात्रों को लाभ हुआ है | उदाहरण के लिए, कुछ छात्र दिन के दौरान सड़कों पर खाने की ठेला गाड़ी लगाते है और दौपहर मे खाली समय के दौरान अध्ययन करते हैं। स्कूल भी उनको आगे की पढ़ाई जारी रखने में मदद करता है और वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है |










अकादमी स्कूल लंदन और प्रथम शिक्षा जयपुर दोनों दोस्त हैं और वैश्विक पर्यावरण के लिए अपने विचार एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं । श्रीमती सुमिति भी हर साल लंदन यात्रा के दौरान अकादमी स्कूल में छात्रों के लिए “बुनियादी परिचयात्मक”विषय पर सेशन लेती है |


सामाजिक विकास में योगदान के लिए के लिए प्रथम शिक्षा को एनजीओ श्रेणीके तहत - मान्यता दी गई है और उत्कृष्टता कार्य के लिए “ मेक इन इंडिया 2015 “ पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है ।


सुमिति मित्तल ने रोबो गैलेक्सी की भी स्थापना की है यह एकएक ई - लर्निंग पोर्टल और रोबोट प्रयोगशाला है जो कक्षा 3 से कक्षा 10 तक के बच्चो के लिए है | इसके अलावा श्रीमती मित्तल प्रथम सॉफ्टवेयर की सह संस्थापक और निर्देशक है , प्रथम सॉफ्टवेयर एक जयपुर आधारित ग्लोबल आईटी सर्विस कंपनी है जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आईटी कन्सलटिंग ,आईटी परामर्श और आउटसोर्सिंके का काम करती है । 


उन्होंने “वी-टेकनॉश” को स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है , यह ग्लोबल आईटी ट्रेनिंग सर्विस कम्पनी है और सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग और डेवलपमेंट पर काफी ध्यान देती है । वी- टेकनॉश अपने विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के माध्यम से एक ऐसा वास्तविक अनुभव प्रदान करती है जो हमारे लिए बहुत जरुरी है ।


सुमिति सक्रिय रूप से उद्योग - शिक्षा संस्थानों और जयपुर के विभिन्न कॉलेजों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेती है एवंकॉर्पोरेट संस्कृति और आईटी उद्योग में उभरते रुझान के बारे में छात्रों के बात करती है | वह अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स सम्मेलन मेव्याख्यान दे चुकी है जो 2014 में रूस मे हुआ था |


व्यापक रूप से एक प्रख्यात वक्ता के तौर पर वह कई सामाजिक मंच को सम्बोधित कर चुकी है | वह “मेंटरिंग वाक ग्रुप ” से भी जुडी हुई है और चर्चाके माध्यम से उनकी निजी और प्रोफेशनलजीवन में आनेवालीपरेशानीयोंको दूर करने में मदद करती है | वह फिक्की महिला संगठन( एफएलओ ), जयपुर चैप्टरकोभी अपनी सेवाए दे चुकी है |


श्रीमती सुमिति मित्तल को सामाजिक,महिला व बाल शिक्षा, तकनिकी विस्तार में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विभिन्न पुरुस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है |






1) महिला एवं बाल विभाग द्वारा भारत की टॉप100 महिलाओं में चुनना |


2) 22 जनवरी2016 को राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित और दोपहर के भोजन पर आमंत्रित |


३) सामाजिक विकास में योगदान के लिए के लिए प्रथम शिक्षा को एनजीओ श्रेणीके तहत - मान्यता दी गई और उत्कृष्टता कार्य के लिए गुजरात के राज्पाल श्री कलराज मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया


4) राजस्थान की शीर्ष 100 सफल महिलाओं में शामिल, एनजीओ “तम्मना” द्वारा “ तमन्ना उड़ान की ” अवार्ड से सम्मानित |


5) समाज के प्रति इनके उत्कृष्ट योगदान के लिए महिला दिवस पर महापौर ज्योति खंडेलवाल द्वारा सम्मानित |


6) राजस्थान युवा छात्र संस्थान और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा " विवेकानंद सम्मान " से सम्मानित।








श्रीमती साधना शर्मा : 'बेटी पढ़ाओ' और कम्प्यूटर प्रशिक्षण

मै मुलत: रायपुर की निवासी हूँ। अपने परिवार में २ बहन और एक भाई में मै सबसे बड़ी हूँ और घर की हालत बहुत अच्छी नही थी मेरी पढ़ाई कभी दादी कभी बुआ के घर और कभी ताई जी के घर हुई । पढ़ाई तो पहले शादी के लिये की जाती थी कोई अपना सपना नही होता था बस पिता भाई के अनुसार चलते थे। इसी कड़ी में मेरी शादी २० वर्ष की उम्र में हुई तब मात्र B.Sc. (Bio) थी और शादी के बाद बाल्को कोरबा में रहने लगी। ससुराल में पर्दा प्रथा था और थोड़े पुराने ख़्याल के थे, ससुराल का बिल्कुल भी सहयोग नही मिला पर सब का आदर करते हुए मैंने शादी के १० साल के बाद पढ़ाई फिर से शुरु की बच्चों को स्कूल भेज कर पति को आफ़िस भेज कर कम्प्यूटर की पढ़ाई ९० की दशक में शुरु की ।शादी के १० साल के बाद फिर से कम्प्यूटर की पढ़ाई को शुरु करना वह भी बाक़ी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए बहुत ही मुश्किल काम था पर नामुमकिन नही था ।इस तरह से पढ़ाई जारी रही लोगों के ताने बाने भी चलती रही। इन सब बातों का मुझ पर नही हुआ कोई असर मै अपना काम करती रही और वे सब अपना ।
इस बीच एक एजेंसी को कम्प्यूटर टीचर की आवश्यकता थी वे मुझे सम्पर्क किये फिर एक कम्प्यूटर दिये और दो स्कूल में पढ़ाना था । हफ़्ते में दो दिन कम्प्यूटर को रिक्शे में ले कर स्कूल जाती और पढ़ा कर वापस कम्प्यूटर को ले कर आती । इस तरह पढ़ना और पढ़ाना जारी रहा । फिर घर के एक छोटे से कमरे में १२ लड़कियों और एक कम्प्यूटर लोन में ले कर क्लास शुरु की मात्र १५० रु महीने का फ़ीस लेकर । इस तरह अपने को और आगे बढ़ाते हुए PGDCPA का कोर्स करने कोरबा जाती जो कि १५ किलोमीटर दूर था कोर्स करते हुए क्लास लेते हुए मार्केट में एक दुकान किराये में लेकर कम्प्यूटर क्लास १९९३ में शुरु की, बाल्को एक छोटी जगह और कम्प्यूटर नया कोर्स होने के कारण बच्चे admission लेने लगे । शटर बंद करने से लेकर क्लास लेने तक का काम अकेली करती फिर धीरे से मेरे द्वारा पढ़ाये विद्धर्थियों ने मेरे यहॉ शिक्षक नियुक्त हुए इस तरह उन्हें रोज़गार मिला । घर के सारे काम बच्चों को पढ़ाना खाना बनाना पढ़ना सब साथ साथ चला।
अब मेरे काम को आगे बढ़ाते हुए ७ स्कूल में कम्प्यूटर के क्लासेस लगाने लगी और ७ टीचर भी रख ली और अब कम्प्यूटर भी सभी स्कूल में लगा लिये। इस तरह से अपने काम को अंजाम देते रहे और इस आदिवासी बाहुल जैसे क्षेत्र में भी कम्प्यूटर की पढ़ाई होने लगी। और ' कम्प्यूटर मैडम' के नाम से जानने लगी। यहॉ के बच्चे छत्तीसगढ़ी बोली जानते थे तो उनको छत्तीसगढ़ी में भी पढ़ाते थे। फिर उनके लिये हिन्दी में पुस्तक भी लिखे ताकि वे आसानी से कम्प्यूटर को सीख सके । ms office , c++ ,Internet , foxpro, tally, VB.net , fundamental , operating system में पुस्तकें हिन्दी में लिखी हूँ । २२ सालों में लगभग १०००० छात्र छात्रायें कम्प्यूटर सीख चुके है जिनमें ७०% छात्रायें ज्ञान अर्जित किये है। कुछ छात्र ज़िला पंचायत, जनपद, स्कूल, देश के कोने कोने में और विदेशों में भी कार्यरत है उन में से कुछ मुझे कहते थे कि आप भी यहॉ विदेश में आज़ाइये पर मैंने उन्हें कहा कि तुम जैसे और बच्चों को तैयार करुंगी और विदेशों और देश में भेजूँगी । मुझे भारत के विकास में योगदान करने का मौक़ा मिला है। हम चाहते है कि कोरबा छत्तीसगढ का नाम देश विदेश में भी रोशन हो।
डिग्रियाँ
• B.Sc. Bio 1983
• PGDCPA 1992-93
• Students के साथ PGDCAका paper दी -1998
• फिर MSc IT -2004-05
• M.Phil (CS) - Jan 2008-Dec 2008
• MBA Major IT Minor HR -2009-2011
• Phd के लिये registered
कार्य
• इस बीच corporate sector में training दी Balco NTPC Audit office Secl SBI नगर निगम के employees को training दी ।
• Collectorate के १२३ employees को free computer training दी ।
• आज से १० साल पहले 'बेटी पढ़ाओ' की सोच को आगे बढ़ाते हुए ५० बच्चियों को भर्ती कराये जो कि slam area की बच्चियॉ थी। आज सभी बच्चे १०वीं पहुँच गयी है।
• उन बच्चों का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण गरमी की छुट्टी में दिया जाता है।
• वाल्मिकी आश्रम के बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया गया फिर आश्रम को संस्था द्वारा एक कम्प्यूटर दान किया गया।
• जो बच्चे फ़ीस के कारण नही पढ़ते उनका फ़ीस भी संस्था द्वारा दिया जाता है।
• दिव्यांश बच्चों को भी कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है।
• दोंदरो गॉव में एक कम्प्यूटर दान किया गया ।
• ज़िला पंचायत में प्रशिक्षण दिया
• जनपद में प्रशिक्षण दिये
• DUDA (District Urban Development Authority)के विद्धर्थियों को प्रशिक्षण
• PMKVY के विद्धर्थियों को प्रशिक्षण
• वृद्धाश्रम को समय समय पर सहयोग करना
• कुआँभट्टा के बच्चों को आवश्यकतानुसार सहयोग करना
उपलब्धियाँ
• वेदांशी सम्मान और १००००/- २०११ में
• नेशनल सेमीनार गलर्स कालेज रायपुर-२०१२ में
• शक्ति विप्र छत्तीसगढ़ महिला मंडल - २०१५ में
• स्वच्छ भारत में योगदान में उत्कृष्ट पुरस्कार - २०१६ में
• राष्ट्रपति के हाथो सम्मानित - २२ जनवरी २०१६ में
उसके बाद सम्मान का सिलसिला चल रहा है। 
नाम : साधना शर्मा
दादा जी : श्री माधव प्रसाद तिवारी वक़ील
दादी जी : श्रीमती रुक्मणी तिवारी
पिता का नाम : श्री बालकृष्ण तिवारी
माता का नाम : श्रीमती सुलोचना तिवारी
नाना का नाम : श्री कालिका प्रसाद पांडे
नानी का नाम : श्रीमती झरना पांडे
भाई: संजय तिवारी छोटा भाई navy
बहन: स्व सुपर्णा गौण छोटी बहन
जन्म तिथि : २५.९.१९६२
विवाह की तिथि : १५.५.१९८३
पति : श्री भूपेन्द्र शर्मा
बेटा : सौभिक शर्मा (बी.ई. मैकेनिकल एम.बी.ए.)
जॉब : Hilti swiss company in banglore
बहू : नुपूर (बी.ई. सी.एस.)
जॉब : cognizant banglore
बेटी : सुरभि शर्मा (बी.डी.एस.)
जॉब : researcher in California (U.S.A.)
दामाद : सचिन (IIT Hydrabad)
जॉब : Walt Disney in California

Contact number: 9826541219
Facebook: www.facebook.comm/Sadhana sharma
Tweet: @sharmamlc
webpage: mlcit.webs.com



Dr. Lalita Sharma : Teaches Underprivileged children Academics and personality development

Dr. Lalita Sharma, Assistant Professor at the St . Paul Institute of Professional studies, Indore provides selfless services (Philanthropic) to the community by conducting Literacy classes for almost 300 Underprivileged children and teaches them Academics, Virtues oflife and personality development in the four neighbourhoods of Vijaynagar,Indore namely Scheme no 113, RaghunandanBagh colony, Lahiya colony and KabetKhedi since January2010.

When I shifted to this new area, I found that the parents of these children are working especially the mothers who work as maids doing household chores to support their family. Since these children are unattended for long hours they used to roam, wander idle, use dirty and filthy language, bunk or leave schools, smoke, drink and indulge in some unwanted activity like playing coins, gambling and so on.

It really made me sad as these children as well as youth are going to be the future of India, and are going to represent the so called Developing India . It was really saddening as instead of upliftment or progress of society, signs of degradation was seen.So, I thought of working with them asTheyneeded a direction, moral support so that they could grow up to be good human beings. My family supported me to start the classes. So, here at the Sanskar classes , we take care of these children and Youth- the school dropouts every evenings and channelize their strengths, and capabilities into constructivepurpose.


When we started the classes , almost 40% of the students were either drop outs or not admitted to the school, I even visited some of the homes of these students and gradually all the students got admitted in the schools now making it 100%.

In the Sanskar classes, they are trained to be good individuals, to be truthful, be honest, loving,caring, sharing, etc. through prayers, learning and understanding of quotations, colouring, drama, songs and cooperative games, simple acts of services like tree plantation, cleanliness awareness programs, visits to orphanage etc along with their Academic education from standard I to College level. During the holidays the girl students are also given training for Tailoring , Jewellery making, Flower making and other skills so that they are empowered and it could be useful for their future.

The elder brothers and sisters of these children are also provided training to teach the other children in their own locality. The parents of these children are visited sometimes and they are also invited for the meetings time and again. The family of these children also hosts Devotional Satsangs sometimes ,at their homes where the participants of the Sanskar classes share their learnings through stories or drama.

As the classes are free of cost ,many students line up for getting registed in the class. As the seats are limited, preference is given to the girl students as I believe that educating a girl is educating the generations to come. There are also some instances where the school teachers of government school tell the students who are already coming to Sanskar classes to take along their other friends too so that everyone in the class become good.


My only aim is to help all of these children and Youth to be good Citizens of Developing India and exhibit good Virtues in their life thus leading their society and contributing their share in making a better place to live in peace and harmony irrespective of thediversity.

I have also hired some teachers to help me in the classes which I am able to do by earning my salary as I am a teacher by profession.



Dr.(Mrs.) Lalita Sharma

Anant Sadan, House no 281

Scheme no 113

Near SICA School, Vijayanagar

Indore. Madhya Pradesh

Email- lalitaanant@gmail.com


july 2015

Phone- 09424512339.








Tuesday 9 February 2016

Ms. Roshni Mukherjee : with a vision to provide Quality education



I am Roshni Mukherjee and I work with a vision to provide Quality education to one and all. I provide quality education to children of Class 6 to 12 absolutely free of cost through my website www.examfear.com. Examfear.com is a one-stop online platform that provides a complete educational package. It has a simple 4-step learning process:

· Watch educational video lessons

· Ask your questions

· Refer last minute revision notes

· Take a Test to evaluate yourself

All contents on ExamFear.com are available to students free of cost. I have already created more than 4500 video lessons so far on Physics, Chemistry, Mathematics and Biology. There are more than 1.1 lakh subscribers on my YouTube channel.

I started creating ExamFear videos in July, 2011 while I was working as a Senior Quality Analyst at HP (Hewlett Packard) Bangalore. I have always been very passionate about teaching. I wanted to teach & reach the masses. Being in the IT industry, I felt that I can make use of Internet to teach & reach millions of students throughout the world. Sometime during 2011, I came across my maid who often complained that her kids who were studying in a small school in their native town were deprived of quality education & therefore could not clear their exams. This incident touched me and made me think that money is a barrier to a lot of people who cannot afford expensive schools or colleges. I could sense that a lot of organization which provided quality education was not affordable to many; on the other hand there were affordable organizations which unfortunately could not provide quality education. Therefore, I decided to provide quality education free of cost through my website www.examfear.com.

With time, I realized that the number of students using ExamFear.com was increasing. I received numerous emails which showed how people from small towns & villages and poor families are being benefitted with ExamFear. I felt immense pleasure & satisfaction seeing the impact of ExamFear. I finally resigned my job in 2014, and started providing free education through ExamFear.com full time.

Impact of ExamFear.com

My YouTube channel has more than 1.1 lakh subscribers today. The channel is flooded with appreciations from students, teachers & parents throughout the world. The first thing I do every morning when I start my work is to read the comments; which motivates me to work with more energy towards my goal of promoting free quality education. I receive numerous emails which show how people from small towns & villages and poor families are being benefitted with ExamFear. A lot of teachers and parents also refer ExamFear.com for better understanding which helped them guide their children. “I am from poor family my parents will not send me any tution.... ur explanation videos help me much more. Hartfull tahnks to you madem. ur like a saraswati devi for me” as posted by Ismail. Another student, Abu talha shared with us “I scored 98 in my physics exam because of you!!! u just rock”

Receiving such comments from the viewers of ExamFear.com is my reward. A lot of students like Manoj Kumar share their success story with us ” I m so thankful to you ... pls continue ths for free . Bcoz of this website my frnd cracked mbbs entrance after 6 years ... to accomplish his dream ... his dream got hope after seeing this website”

I am totally confident and motivated to bring about a positive change in the education sector in this era of Digital India. I do not want students to study for the fear of exams anymore. Education is all about learning new things and understanding the concepts. As I always say, if concepts are clear, students will anyways clear their exams. ExamFear is geared up to remove the fear of exams in students.

ExamFear has already reached all parts of the country wherever Internet has reached. I will make sure that we find out ways to reach more remote areas and educate everyone. I am sure that an educated nation would be an enlightened one, which would make a better tomorrow.

I am extremely glad and honored that I have been recognized as one of the “100 women Achievers” of the country to be invited for the felicitation ceremony at the Rashtrapati Bhawan, New Delhi. The story of ExamFear.com has been covered in a lot of newspapers, magazines & journals. Refer http://www.examfear.com/media for more details on Media & Press.



Feel free to contact us at examfearvideos@gmail.com

About Me

My photo
Specialist in Gatyatmak Jyotish, latest research in Astrology by Mr Vidya Sagar Mahtha, I write blogs on Astrology. My book published on Gatyatmak Jyotish in a lucid style. I was selected among 100 women achievers in 2016 by the Union Minister of Women and Child Development, Mrs. Menaka Gandhi. In addition, I also had the privilege of being invited by the Hon. President Mr. Pranab Mukherjee for lunch on 22nd January, 2016. I got honoured by the Chief Minister of Uttarakhand Mr. Ramesh Pokhariyal with 'Parikalpana Award' The governor of Jharkhand Mrs. Draupadi Murmu also honoured me with ‘Aparajita Award’ श्री विद्या सागर महथा जी के द्वारा ज्योतिष मे नवीनतम शोध 'गत्यात्मक ज्योतिष' की विशेषज्ञा, इंटरनेट में 15 वर्षों से ब्लॉग लेखन में सक्रिय, सटीक भविष्यवाणियों के लिए पहचान, 'गत्यात्मक ज्योतिष' को परिभाषित करती कई पुस्तकों की लेखिका, 2016 में महिला-बाल-विकास मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी जी और महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी द्वारा #100womenachievers में शामिल हो चुकी हैं। उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री रमेश पोखरियाल जी के द्वारा 'परिकल्पना-सम्मान' तथा झारखण्ड की गवर्नर श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा 'अपराजिता सम्मान' से मुझे सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। Ph. No. - 8292466723